नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर देश की राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर उबल रहा है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाते हुए हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया। इस हिंसा ( Violence ) में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब दो सौ लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, उपद्रवियों ने करावल नगर के चांदबाग ( Chandbagh ) इलाके में IB के एक कांस्टेबल की हत्या कर दी है। इस घटना से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को चांदबाग इलाके से 26 साल के IB कांस्टेबल अंकित शर्मा ( Ankit Sharma ) की लाश बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि अंकित शर्मा की लाश नाले से बरामद की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम को अंकित शर्मा ड्यूटी से लौट रहे थे। आरोप है कि चांदबाद के पुलिया पर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और पीट-पीटकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई। उपद्रवियों ने हत्या के बाद लाश को नाले में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार से अंकित के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।
Delhi: Body of Intelligence Bureau Officer Ankit Sharma found in North East district's Chand Bagh area today. pic.twitter.com/WLDG0odk6P
— ANI (@ANI) February 26, 2020
अंकित के पिता रविंदर शर्मा भी आइबी में हेड कांस्टेबल हैं। उनका कहना है कि पिटाई के साथ अंकित को गोली भी मारी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है। वहीं, मंगलवार को कर्दमपुरी पुलिया के पास हुई हिंसा में उपद्रवियों ने बिहार के रहने वाले 34 साल के दीपक कुमार को पीट-पीटकर मार डाला। वह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के गांव सलेमपुर के रहने वाले थे। दीपक कुमार दिल्ली के मंडोली इलाके में रहते थे। फिलहाल, इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है और काफी संख्या में पुलिसि बल की तैनाती की गई। गौरतलब है कि इस हिंसा में एक सीनियर पुलिस कॉन्सटेबल रतनलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, दो आईपीएस रैंक के अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी इस हिंसा में घायल हुए हैं। इधर, गृह मंत्रालय और NSA अजीत डोभाल लगातार घटना पर नजर बनाए हुए हैं।