भदोही । जिला मुख्यालय ज्ञानपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के शौचालय में शनिवार को 12वीं के छात्र का शव हॉस्टल के शौचालय में फांसी के फंदे से लटका मिला। उसके मुंह में शीशी भी बरामद हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल से कई पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद किया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में 19 वर्षीय अमित कुमार बिंद 12वीं का छात्र था। वह अरावली हॉस्टल में रहता था। शनिवार की सुबह उसका शव हॉस्टल के शौचालय में नॉयलन की रस्सी से फांसी के फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर मामले की जांच शुरु कर दी। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सहपाठियों के मुताबिक, चार फरवरी को भौतिक विज्ञान का पेपर अच्छा न होने के कारण छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कहकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विद्यालय के प्राचार्य सीएम सिंह ने बताया कि छात्र अमित बिंद जिले के ही पकरी खुर्द का निवासी था। शुक्रवार को वह अचानक कही गायब हो गया। उसकी तलाश की जा रही थी। शनिवार को छात्रों ने टॉयलेट रूम में उसका शव रस्सी से बने फंदे से लटकता पाया।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि मृतक छात्र के पास से मिले सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच की जा रही हैं। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है। उनकी ओर से जो तहरीर मिलती है उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।