
अमेठी । होली के मौके पर चीनी के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को लेकर शहर में पोस्टर वार शुरू हो गई है। समाजावादी पार्टी की महिला नेता की ओर से स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगवाये गये हैं। इसमें सांसद पर अपना वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्हें झूठा बताया गया है। वहीं भाजपा ने सपा सरकार में भ्रष्टाचार की याद दिलाते हुए अब इसके समाप्त होने का हवाला देकर पार्टी पर पलटवार किया है।
शहर में रविवार को जगह-जगह लगे पोस्टर चर्चा में आ गये। इन पोस्टर में 2019 के लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए सपा की महिला नेता गुंजन सिंह ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को घेरा। पोस्टर में कहा गया है कि 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने चुनाव जीतने पर 13 रुपये किलो चीनी मिलने का वादा किया था, लेकिन यहां इस दाम पर चीनी मिलना तो दूर गरीब जनता को चीनी मिलना ही बंद हो गया है। ऐसी झूठी सांसद अमेठी की जनता को नहीं चाहिए।
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भी पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उनके द्वारा किए गए वादे के मुताबिक 13 रुपये किलो चीनी दिए जाने का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है कि अमेठी के उन लाखों गरीबों से उनकी होली की मिठास मत छीने, जो उनको सदैव मिलतीं थी।
उधर इस मामले में भाजपा नेता एवं प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी की अभी तीन साल पहले जब सरकार थी तो पूरे जिले का राशन वह बेच देते थे। चीनी और मिट्टी का तेल तो मुगलसराय डिपो में ही बिक जाता था। चावल के नाम पर उनके जो विधायक थे जिनकी मिले थीं वह किनको खिलाते थे, सबको पता है। तब समाजवादियों को नहीं सूझी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने जो कहा है वो वादे पूरे हो रहे हैं। समाजवादियों की जो लूट थी, वह बंद हो गई इसलिए उनको पीड़ा है।











