नई दिल्ली: होली (Holi 2020) का त्योहार अपने साथ ढेर सारे रंगों के साथ-साथ खुशियां भी लेकर आता है. इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर बधाइयां देते हैं. होली के त्योहार पर बॉलीवुड कलाकारों में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में होली (Holi) से संबंधित शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस जबरदस्त अंदाज में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. यूं तो यह शिल्पा शेट्टी का टिकटॉक वीडियो है, लेकिन इसमें एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है.
https://www.instagram.com/p/B9ijfu5BsWB/?utm_source=ig_embed
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने इस वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गाने ‘रंग बरसे’ (Rang Barse) पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. अपनी वीडियो को साझा कर उन्होंने फैंस को होली की ढेर सारी बधाइयां भी दीं. शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “साल के हर दिन रंगों से भरी रहे आपकी जिंदगी. आप सबको हैप्पी होली.” शिल्पा के अलावा बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनिलिया डिसूजा भी होली के रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने भी अपना वीडियो शेयर कर फैंस को इसकी खूब बधाइयां दीं.
वर्क प्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं. वह ‘हंगामा 2’ और ‘निकम्मा’ के जरिए जल्द ही पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जहां हंगामा 2 में एक्ट्रेस परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ दिखाई देंगी तो वहीं निकम्मा में एक्ट्रेस अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. ‘हंगामा 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. फिल्मों से इतर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फिटनेस से जुड़ी चीजें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं.















