अब वाराणसी में जमाती ने की आइसोलेशन वॉर्ड में नर्स-मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता, डीएम से उलझा तो..

 

वाराणसी : दीनदयाल उपाध्‍याय राजकीय अस्‍पताल में बने आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए तबलीगी जमात से जुड़े एक युवक को पुलिस ने अरेस्‍ट कर सेंट्रल जेल भेज दिया है। उस पर आरोप है कि उसने डॉक्‍टर व नर्स से अभद्रता की। शिकायत पर जिलाधिकारी समझाने गए तो उनसे भी उलझ गया।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी रविवार रात दीनदयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल के आइसोलेशन वॉर्ड का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां संदिग्‍ध मरीज के रूप में भर्ती एक युवक दूसरे वॉर्ड में जाकर नमाज पढ़ रहा था। हालांकि उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बीच वहां मौजूद नर्स ने जिलाधिकारी को बताया कि कई बार मना करने पर भी तबलीगी जमात से जुड़े लोग अपने बेड पर न रहकर सोशल डिस्‍टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं। किसी न किसी बहाने दूसरे वॉर्ड में जाकर सभी एक-दूसरे के पास इकठ्ठा होते हैं। इधर-उधर थूकने के साथ मना करने पर दुर्व्‍यवहार कर रहे हैं। यह भी बताया कि जमाती नॉन वेज मांग रहे हैं।

जिलाधिकारी से युवक ने की बहस
अस्‍पताल में भर्ती जमातियों के बारे में शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी भड़क गए। उन्‍होंने चेतावनी दी कि जमाती अपनी आदत में सुधार लाएं अन्‍यथा कानूनी कार्रवाई को बाध्‍य होंगे। जिलाधिकारी का रूख देख कई जमाती अपनी बेड पर गए, लेकिन एक युवक उनसे बहस करने लगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर युवक के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया ।

अबूधाबी से लौटा है आरोपी युवक
गिरफ्तार युवक आदमपुर इलाके का रहने वाला है। वह अबूधाबी गया था। वहां से लौटने के बाद उसने जांच नहीं कराई। हालांकि एयरपोर्ट पर उसकी स्‍क्रीनिंग हुई थी। शनिवार को वह जांच कराने के लिए जिला अस्‍पताल पहुंचा था। विदेश यात्रा कर लौटने के कारण उसे आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए बीएचयू की वायरोलॉजी लैब में भेजा गया था। रविवार को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ ही जमात में शामिल होने वाले 29 में से 22 अन्‍य की भी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

एक और मरीज निगेटिव
वाराणसी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की तीसरी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। शिवपुर का रहने वाल युवक 20 मार्च को यूएई से घर लौट था। इसके बाद तबीयत खराब होने के पर जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। एक सप्‍ताह तक इलाज के बाद उसकी तीसरी सैपलिंग हुई। रविवार रात मिली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद युवक काफी खुश है। फोन पर बातचीत में उसने कहा कि मां की दुआओं की बदौलत कोरोना से जंग जीती है। मंगलवार को उसे आइसोलेशन वॉर्ड से डिस्‍चार्ज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...