
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच। मंडी स्थल बहराइच में प्रवेश करने वाले सभी किसान एवं व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु मंडी समिति के सभापति/नगर मजिस्टेट जयप्रकाश एवं मंडी समिति के सचिव सुभाष सिंह ने अपील कर प्रत्येक फल एवं सब्जी व अनाज के करोबारियो से अपील की कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है जिसके लिए सतर्कता बहुत जरूरी है लोगो को चाहिए कि उसका अनुपालन भी करे श्री सिंह ने मंडी समिति मे आने वाले सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को शासन प्रशासन की जो भी गाइड लाइन दी गई है उसका पालन कर खुद अपने के साथ अपनो को बचाने के लिए जो भी आप सभी को बताया गया है उसी का अनुपालन कर कोरोना वायरस से लड़कर इस महामारी से बचे।
https://youtu.be/Lg3VGRiKAF4
साथ ही उक्त दोनों अधिकारियों ने फल सब्जी एवं अनाज मंडियों को सैनिटाइज भी करवाया।समिति से सभापति व सचिव ने तीनों मंडियों मे आया छोटे-बड़े व्यापारियी के बीच दो सौ मास्क व दो सौ व्यापारियों को ग्लब्स भी बाटे साथ ही मंडी प्रशासन की ओर से सचिव सुभाष सिंह व एस आई सावन सिंह के अलावा मंडी सहायक अनिल विश्वकर्मा,महेन्द्र,अनिल विश्वकर्मा,अनिल मिश्रा, राम औतार, के अलावा फूल सिंह,महेन्द्र मंडी निरीक्षक आदि तमाम समिति के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी व्यापारियों को मास्क व ग्लब्स बाते गए।जो में नगर मजिस्ट्रेट/सभापति की मौजूदगी मई वितरित किए गए।















