
मोतीपुर/बहराइच l कोरोना आपदा से त्रस्त गरीब लोगो को समाज के लोगो की अोर से राहत पहुंचायी जा रही है इसी क्रम में शुक्रवार को बलईगांव निवासी शिक्षक राजेश गुप्ता की ओर से सहोनी बलई गांव में निराश्रित, वृद्ध एंव गरीब 60 परिवारो को प्रथम चरण में आटा5किलो, चावल 2 किलो, आलू 5 किलो, तेल 250मिली, नमक 1किलो, सब्जी मसाला पिसा 100ग्राम आदि खाधान्न वितरित किया गया। ये क्रम आगे भी जारी रखेंगे।
इस मौके पर शिक्षक राजेश गुप्ता ने कहा कि हमारी टीम ने गांव गांव जाकर लोगो को समझाया कि सभी लोग सरकार के सभी निर्देशो का पालन करे क्योंकि कोरोना से बचाव हेतु सरकारी निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। खाधान्न वितरण कार्य में अशरफ अली, राकेश, राजू गुप्ता, अखिलेश, अरमान, जय जायसवाल रहे।
सामग्री पाने वालर जुलेका बेगम, अली प्रसाद, हुकुम, बाजे, लौटी देवी, सीता देवी राजू जय राम सीता देवी, राजू, जय राम, मदेशिया, पूरनमासी, ननकू हरिराम हरिश्चंद्र गौतम रामविलास गौतम बाबूराम, प्रदीप, सुरेश निगम, शिवचरण, बीपत, रामचरण आदि हैं।















