किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोविड से शुक्रवार को 30 और जानें चली गई। मौत का आंकड़ा बढ़कर 199 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 678 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है।

शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 71 मरीज विदेशी भी हैं। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। अब तक देश में 504 मरीज स्वस्थ हो कर घर वापस जा चुके हैं। यानि देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5709 हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 97 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना से 25 मौतें हो गई हैं। मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 1364 हैं। उधर, देश के कुछ राज्यों जैसे बिहार, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, लद्दाख, छत्तीसगढ़, चंढीगढ़, गोवा को छोड़ कर बाकी स्थानों पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट राजस्थान, दिल्ली और तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश में बनते दिखाई दे रहे हैं। देश भर में 284 जिले कोरोना से प्रभावित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 31 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यवार
अंडमान और निकोबार-11, आंध्रप्रदेश-348, अरुणाचल प्रदेश-01, असम-29, बिहार-39, छत्तीसगढ़-10, दिल्ली-720, गोवा-07, गुजरात-241, हरियाणा-169, हिमाचल प्रदेश-18, झारखंड-13, कर्नाटक-181, केरल-357, मध्यप्रदेश-259, महाराष्ट्र-1364, मणिपुर-02, मिजोरम-01, ओडिशा-44, पुदुचेरी-05, पंजाब-101, राजस्थान-463, तमिलनाडु-834, तेलंगाना-442, त्रिपुरा-01, चंडीगढ़-18, जम्मू-कश्मीर-158, लद्दाख-15, उत्तर प्रदेश-410, उत्तराखंड-35, पश्चिम बंगाल-116 केेेसोंं की पुष्टि हो चुकी है।

औरैया में मिले दो और कोरोना पाजिटिव, संख्या हुई छह

औरैया, । पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं अब औरैया जिला भी इससे अछूता नहीं रह गया है। अब तक जनपद में आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए हैं। देर रात दो और कोरोना पॉजिटिव जमाती मिले हैं।

जिला प्रशासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया था कि चार कोरोना पॉजिटिव जमाती थे इसके अलावा दो नए मामले और गुरुवार की रात को सामने आए हैं। जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ से आई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जमातियों के संपर्क में आई दो लोग और कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि खानपुर कस्वे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और वहां पर अब किसी भी प्रकार की दुकानों का संचालन नहीं हो रहा है। वहां सिर्फ फोन के माध्यम से ही जरूरी खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। बताते चलें जनपद में एक अप्रैल को 13 तबलीगी जमात के लोग आए हुए थे, जो शहर की विभिन्न मस्जिदों में रुककर खानपुर के मदरसे में जमे हुए थे। इसकी जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को हुई तो उन्होंने 13 लोगों को हिरासत में लेकर स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द कर दिया था। जिसमें से 13 लोगों की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। उनमें चार की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और खानपुर जिले को सील कर दिया गया। उसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान बुधवार की देर शाम लखनऊ से दो लोगों को कोरोना होने की पुष्टि और की गई है। इस प्रकार जनपद में अब 6 लोग कोरोना पोजिटिव मिल चुके हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह से मशक्कत करने में जुट गया है।

गुजरात : गांधीनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत

अहमदाबाद । गुजरात में कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहा है। गांधीनगर में कोरोना के कारण पहली मौत की सूचना मिली है। कोरोना पॉजिटिव पोते के संपर्क में आने वाले 84 वर्षीय दादा की मृत्यु हो गई है। राजकोट के जंगलेश्वर में पांच और सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं। नागरवाडा(वडोदरा) के सैयदपुरा रात में 17 सकारात्मक मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद में दानिलिमडा का सफी मंजिल क्षेत्र में 30 लोग संक्रमित पाए गए। राजकोट के जंगलेश्वर में पांच और सकारात्मक मामले दर्ज किए गए।

कच्छ जिले में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग पत्नी और बहू की रिपोर्ट सकारात्मक आई है। इसके साथ, कच्छ में कुल चार कोरोना सकारात्मक केस आए हैं। पिछले 24 घंटों में, राज्य में 100 नए सकारात्मक मामले दर्ज किए गए। वहीं 17 सकारात्मक मामलों की जानकारी के बाद वड़ोदरा महानगर पालिका के नागरवाडा क्षेत्र को रेड ज़ोन क्षेत्र घोषित किया गया है। साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 308 हो गई है।

अहमदाबाद ने गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना के 58 सकारात्मक मामले सामने आए थे। विशेष रूप से दानिलिमडा का सफी मंजिल क्षेत्र कोरोना एपी सेंटर था। यहां एक व्यक्ति ने 30 लोगों को को संक्रमित था। गुरुवार को रिपोर्ट किए गए सभी मामले स्थानीय प्रसारण से हैं। 58 मामलों में से 30 सफी मंज़िल क्षेत्र में हैं। इससे पहले, पूरे क्षेत्र में जहां एक सकारात्मक मामला पाया गया था, क्लस्टर को अलग कर दिया गया था। उसके बाद, छोटी पैदल दूरी पर रहने वाले 128 लोगों के नमूने लिए गए थे। वडोदरा में, केवल 21-21 सकारात्मक रिपोर्ट नागरवाड़ा के सैयदपुरा में एक ही दिन में घोषित की गई हैं। जबकि एक कटकवाड़ा का मिलाकर कुल 22 कोरुना सकारात्मक मामले ने चिंता बढ़ा दी है। दूसरी ओर नागरवाड़ा और तडालजा में पुलिस ने क्लस्टर को अलग कर दिया है।

अबतक गुजरात में कुल 308 सकारात्मक मामले और 19 मौतें हुई हैं। अहमदाबाद में 153, वडोदरा- 39, सूरत- 24, भावनगर- 22, राजकोट- 18, गांधीनगर- 14, पाटन- 14, कच्छ- 04, भरुच- 04, पोरबंदर- 03, गिर-सोमनाथ- 02, मेहसाणा- 02, छोटापुडपुर- 02, आनंद- 02, पंचमहल- 01, जामनगर- 01, साबरकांठा- 01 एवं दाहोद में 01 मरीज हैं।

कुछ हफ्ते पहले, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना वायरस के रैंडम सैंपलिंग के माध्यम से एक जांच शुरू की थी। रैंडम सैंपलिंग का उद्देश्य यह पता लगाना था कि क्या कोरोना के कुछ वायरस सामुदायिक स्तर पर संचारित नहीं हो रहे है। फिलहाल वायरस संक्रमण तीसरे चरण तक नहीं पहुंचा है। आईसीएमआर ने अब जो रिपोर्ट दी है वह इस तथ्य की ओर इशारा करती है कि देश में कई समूहों में सामुदायिक प्रसारण पहले ही शुरू हो चुका है।

आईसीएमआर ने सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस वाले रोगियों के रैंडम सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया है। यह नमूना इस धारणा को प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है कि कुछ सामुदायिक प्रसारण नहीं होते हैं। तो इसके खिलाफ हकलाने की एक रिपोर्ट सामने आई है। देश के 15 राज्यों में एक प्रतिशत से अधिक एसएआईआई रोगियों में कोविद-19 सकारात्मक है। गुजरात में 792 एसएआईआई रोगियों का परीक्षण किया गया, 13 मामलों में कोरोनरी वायरस पॉजिटिव (1.6%) पाया गया।

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 12 और नये संक्रमित मिले

बांसवाड़ा  जिले के कुशलगढ़ कस्बे में शुक्रवार को 12 और नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें दो बच्चे, पांच महिलाएं और पांच पुरुष शामिल है। अब कस्बे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। अब तक सामने आए सभी रोगी आमने सामने की गली में रहते हैं और आपस में रिश्तेदार हैं।

कुशलगढ़ में 4 अप्रैल को पहली बार पिता पुत्र पॉजिटिव पाए गए थे। सभी मरीज एक ही समुदाय के है और एक ही गली में सामने रहते हैं। सूत्रों के अनुसार संक्रमित लोग सामूहिक भोज और नमाज के दौरान आपस में मिले थे, इससे उनमें संक्रमण फैला। वार्ड 12 में एक ही समाज के करीब 525 लोग रहते हैं, इनमें से अभी तक 216 लोगों की जांच हुई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच एल ताबियार ने बताया कि सघन जांच और व्यापक सेम्पलिंग के चलते इसका खुलासा हुआ है। सघन जांच से कोरोना को रोकने में सहायता मिलेगी। विभागीय टीमें लगातार संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पुलिस की मदद से तलाश कर स्क्रीनिंग और संदिग्ध मिलने पर नूमने लिए जा रहे हैं। जिले में घर-घर सर्वे का क्रम जारी है। अब तक 29 लाख 70 हजार 485 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। विदेश से आए तीन सौ से ज्यादा लोगों का होम क्वारेंटाइन पूरा हो चुका है, वहीं अन्य राज्यों और जिलों से आए लोगों के होम क्वारेंटाइन की संख्या भी अब घटकर 27 हजार 580 हो गई है।

असम में पहले कोरोना मरीज की मौत
असम के पहले कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने शुक्रवार सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हैलाकांदी निवासी 65 वर्षीय इस व्यक्ति का इलाज चल रहा था। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे गुरुवार को आईसीयू में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। असम में कोविड-19 से ग्रस्त मरीज की यह पहली मौत है।

खबरें और भी हैं...