उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन को लेकर आई बड़ी खबर, चीन में किम की मौत की खबर का मैसेज वायरल

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की सेहत को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी खबरें तैर रही हैं और हर खबर उनकी हालत के गंभीर होने के संकेत दे रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि मित्र चीन ने किम के लिए मेडिकल टीम उत्तर कोरिया भेजी है जिसके बाद अब जापानी मीडिया दावा कर रही है कि हार्ट सर्जरी के बाद किम कोमा में चले गए हैं।
जापान के शुकान गेडई वीकली मैगजीन ने शुक्रवार को ऐसा दावा किया है कि उत्तर कोरिया के शासक किम कोमा में चले गए हैं। उनकी महीने की शुरुआत में हार्ट सर्जरी हुई है। इसमें चीनी मेडिकल टीम के सदस्य के हवाले से बताया गया है कि हार्ट संबंधी सामान्य समस्या के इलाज में देरी के काऱण किम गंभीर रूप से बीमार हो गए।

रॉयटर्स के मुताबिक, सूत्र बताते हैं कि वह ग्रामीण इलाके का दौरा कर रहे थे तभी उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और वह जमीन पर जा गिरे। हालांकि, उस वक्त एक डॉक्टर उनके साथ ही दौरा कर रहा था जिसने उन्हें सीपीआर दिया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनैशनल लैजन डिपार्टमेंट के सीनियर सदस्यों का एक प्रतिनिधमंडल गुरुवार को उत्तर कोरिया के लिए रवाना हुआ। हालांकि, सूत्रों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वे वहां क्यों गए हैं। हालांकि, दक्षिण कोरिया के अधिकारियों और यहां तक कि एक चीनी अधिकारी ने भी किम के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरों का खंडन किया है। दक्षिण कोरिया का कहना है कि उन्हें उत्तर कोरिया में कोई असामान्य गतिविधि नजर नहीं आई है।

चीन में किम की मौत की खबर का मैसेज वायरल

बीजिंग से संचालित हॉन्गकॉन्ग के एचकेएसटीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की मौत हो चुकी है। वहीं, इंटरनेशन बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चीनी मैसेजिंग ऐप वीबो पर किम की मौत की खबर का पोस्ट वायरल हो रहा है। एक अन्य रिपोर्ट में बीजिंग के सूत्रों ने कहा कि किम के हार्ट में स्टेंट डालने का ऑपरेशन गलत हो गया, क्योंकि एक सर्जन के हाथ कांप रहे थे।

खबरें और भी हैं...