
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस जिस तरह से कहर मचा रहा हैं। इससे लोगों की चिंता बढ़ गयी हैं। सेगांव जनपद के जोजलवाड़ी पंचायत के दामखेड़ा फलिया गांव के कई आदिवासी युवाओं ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से अपने सिर मुंडवा लिए हैं. ये काम किसी नाई का नहीं है, इन्होंने एक दूसरे का सिर खुद गंजे किए हैं.
आपको बता दें की मुंडन करवाने के पीछे युवाओं ने दिलचस्प तर्क दिया है. ये युवा अब इस मुहिम को सोशल मीडिया (Social Media) पर भी शुरू करने जा रहे हैं. गांव के लोगों के मुताबिक मुंडन करवाने से वो सुरक्षित रहेंगे.
इनके अनुसार मुंडन करा लिया तो शर्म आएगी और घर से नहीं निकलेंगे, इससे लॉकडाउन (Lockdown) का पालन अच्छे से होगा. साथ ही साथ बार-बार हाथ धो सकते हैं पर बाल धोना संभव नहीं है, इससे वो समस्या खत्म हो जाएगी.
गौरतलब है कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत (India) समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 18,601 हो चुकी है और अब तक 590 मरीज दम तोड़ चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 24 लाख को पार कर चुका है. वहीं अब तक 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत COVID-19 की वजह से हो चुकी है.











