यूपी के कोरोना का कहर : बहराइच में एक और मिला कोरोना (+),संख्या हुई 9, मचा हडकंप

बहराइच । जिले में कोरोना वायरस का खतरा कम नहीं हो रहा है। क्वारंटाइन मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद जिले में हडकंप मच गया। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन चिंतित है।

बढ़ रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए पीएम ने पूरे देश को लाॅक डाउन कर दिया था। लाॅक डाउन होने के बाद बाहर राज्यों में रहने वाले लोग अपने प्रदेश लौटना शुरू कर दिए। मुंबई से एक जत्था बहराइच पहुंचा। जिला प्रशासन द्वारा सभी को क्वारंटाइन कराया गया और सैंपल लेकर लखनऊ भेजा गया। रविवार की सुबह रिपोर्ट आने पर रिसिया थाना क्षेत्र का रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव निकली। इससे पहले भी जिले में आठ मरीज कोरोना पाॅजीटिव निकल चुके हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। सीएमओ डाॅ सुरेश सिंह ने बताया कि कोरोना पाॅजीटिव मरीज को चित्तौरा भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...