थप्पड़ तो कई सितारों को मारे सलमान, लेकिन सबसे सॉलिड जवाब दिए थे जॉन

बॉलीवुड में बहुत ही कम ऐसे खुश नसीब होंगे जिन्होंने सलमान खान के गुस्से का सामना ना किया हो, और जिन्होंने सलमान खान के गुस्से का सामना एक बार कर लिया हो वह दोबारा सलमान खान के गुस्से से बचना ही चाहते हैं। लेकिन आज हम बताएंगे आपको जॉन अब्राहम और सलमान खान के झगड़े के वक्त क्या हुआ था और क्या था पूरा मामला ।

साल 2006 में रवि चोपड़ा ने सलमान खान और जॉन अब्राहम को फिल्म बाबुल में कास्ट किया था, और इसी फिल्म के सेट पर अक्सर जॉन अब्राहम और सलमान खान के बीच गहमागहमी होती रहती थी। मुमकिन है कि इन दोनों के बीच यह गहमागहमी थोड़ी दोस्ताना रही होगी, लेकिन उसी दिनों सलमान खान ने एक रॉक कंसर्ट की तैयारी की थी, जिसमें जॉन अब्राहम को भी शामिल कर लिया गया था।

सलमान खान और जॉन अब्राहम उस समय तो काफी अच्छे दोस्त थे, लेकिन उसी कंसर्ट के दौरान यह दोनों एक दूसरे से काफी नाराज हो गए थे। दरअसल हुआ यूं था कि कंसर्ट के लिए जॉन अब्राहम को जो फीस दी जा रही थी उससे जॉन बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे। जॉन चाहते थे कि उन्हें इस कंसर्ट के लिए थोड़ी और रकम मिलने चाहिए थी, और इसी बात को लेकर सलमान खान जॉन अब्राहम से नाराज हो गए थे।

हालांकि इन दोनों की गहमागहमी होने के बावजूद भी शो जारी रहा था, लेकिन कुछ समय बाद जॉन अब्राहम ने सलमान खान के एक एक्ट पर कमेंट कर दिया जिसके बाद सलमान खान का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया। इन दोनों के बीच उसी वक़्त लड़ाई झगड़े जैसा माहौल हो गया था और जब दोनों की लड़ाई होने लगी तब वहां पर सिक्योरिटी ने आकर इन दोनों के बीच में बीच बचाव किया। खास बात ये थी कि जॉन अब्राहम सलमान खान से बिल्कुल भी नहीं डर रहे थे, तो वहीं सलमान खान भी जॉन अब्राहम से पीछे नहीं हट रहे थे।

हालांकि दोनों ने एक दूसरे को हाथ नहीं लगाया लेकिन दोनों के बीच जुबानी जंग काफी तेज हुई थी। इन दोनों की लड़ाई का खामियाजा भुगतना पड़ा था निर्देशक रवि चोपड़ा को क्योंकि बाबुल फिल्म की शूटिंग भी उसी दौर में हो रही थी, और जब यह दोनों सेट पर पहुंचते थे तो दोनों रवि चोपड़ा की बात मानने से इनकार कर देते थे।

वैसे अब जॉन अब्राहम और सलमान खान इन दिनों अच्छे खासे दोस्त है, और इसके पीछे हाथ है डेविड धवन का। कहा जाता है कि पिता सलीम खान के बाद डेविड धवन ही ऐसे इंसान है जिनकी हर बात सलमान खान मान लेते हैं। इसीलिए देसी बॉयज फिल्म के वक्त सलमान खान ने डेविड धवन और जॉन अब्राहम को अपने शो पर बुलाया था, जहां पर दोनों ने गले लग कर अपने गिले-शिकवे दूर कर लिए थे।

खबरें और भी हैं...