
बरेली : जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आज बहेड़ी के दो ट्रांज़िट आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय भी थे। जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि यूपी के करीब 1200 प्रवासी श्रमिक उत्तराखंड से बहेड़ी आए जिनकी स्क्रीनिंग उपरांत उन्हें 19 बसों में जलपान की व्यवस्था सहित रामपुर, बिजनौर, शामली, गाजियाबाद, लखीमपुर, सीतापुर, पीलीभीत और गोरखपुर उनके निवास स्थान को रवाना किया गया। करीब 700 श्रमिकों की देर शाम तक स्क्रीनिंग चल रही है उन्हें भी आज रात ही उनके गंतव्य स्थानों तक भेज दिया जाएगा।

बरेली सिटी में हॉटस्पॉट हजियापुर में सुरक्षा के प्रबंधों का निरीक्षण किया व हॉटस्पॉट ब्रम्हपुरा में भी सुरक्षा के प्रबंधों तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। नितीश कुमार जिलाअधिकारी नेकोरोना के दृष्टिगत लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान जनपद बरेली में उचित दर दुकानों पर सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए माह मई 2020 में खाद्या नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पात्र खाद्यान्न वितरण से वंचित न रहे. साथ ही समस्त उचित दर विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि अपनी दुकान पर साबुन पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था रखते हुए पूर्ण सावधानी के साथ वितरण सुनिश्चित करें. वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी










