
बहराइच। जनपद के प्रतिष्ठित शराब कारोबारी बी0 के0 सिंह के पुत्र मांन सिंह ने अन्य सैकड़ो समाजसेवियों की तरह गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा उठा रखा है। उनके द्वारा उन स्थानों पर अपने निजी वाहन से भोजन पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है जो नगरीय क्षेत्र से दूर हैं और वहां अधिकतर समाजसेवी संस्थाएं नही पहुच पा रही जिससे उन स्थानों पर गरीब तपके को बहुत ही कठिन जीवन बिताना पड़ रहा है। इसलिए उन स्थानों का चयन कर मान सिंह सेवा व सहयोग कर रहे है। जहाँ गरीब जनों को भोजन सहित सेनेटाइजर की सीसी और मास्क दिया जाता है जिससे गरीबो को बड़ी राहत मिल रही है।
उनसे इस नेक कार्य की वजह पूछे जाने पर व्यापारी द्वारा बड़ा ही मार्मिक जवाब दिया गया उन्होंने उत्तर देते हुए बताया कि हाल ही में उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है औऱ कोरोना के चलते कोई भोज कार्यक्रम वे नही करा सके तो उन्होंने यही सोचा कि क्यो न गरीबो का पेट भर कर भोज की कमी पूरी कर ली जाए और पुत्र के लिए हजारों लोगों का आशीर्वाद बटोर लिया जाए साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग सक्षम है उनको अपने से छोटे गरीब तपके की मदद तो करनी ही चाहिए। इस कठिन समय मे जितने हाथ मदद को आगे आएंगे कोरोना से लड़ाई लड़ने में देश उतना ही मजबूत रहेगा।










