कोरोना वॉरियर्स को तीनों सेनाओं की सलामी, देश के कई कोरोना अस्पतालों पर आसमान से हुई पुष्पवर्षा-देखे VIDEO

नई दिल्ली। देश की आर्म्‍ड फोर्सेज COVID-19 महामारी में फ्रंटलाइन पर जूझ रहे कोरोना वॉरियर्स का अनूठे तरीके से सम्‍मान कर रही हैं। जहां एयरफोर्स के लड़ाकू विमान देश के अलग-अलग हिस्‍सों में स्थित कोविड अस्‍पतालों के ऊपर फूल बरसा रही है तो वहीं आर्मी के बैंड इन्‍हीं अस्‍पतालों के पास अपनी धुनों से कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ा रहे हैं। शाम को नेवी अपने जहाजों को रोशन कर ये संदेश देगी कि कोरोना से इस लड़ाई में हमें जीत दर्ज करनी ही है। 

दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में वायुसेना ने पुलिस वॉर मेमोरियल पर पुष्पवर्षा की। वहीं वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट रविवार सुबह 7.52 बजे जम्मू कश्मीर की डल झील के ऊपर से फ्लाईपास्ट करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद सुबह 8.55 पर चंडीगढ़ में सुखना झील से होकर गुजरे। इसके अलावा वायुसेना के विमानों ने दिल्ली के राजपथ पर भी फ्लाईपास्ट किया। 

राजस्थान में जलमहल, मध्यप्रदेश के भोपाल में बड़ा तालाब, महाराष्ट्र में मुंबई का मरीन ड्राइव, हैदराबाद में हुसैन सागर झील, बंगलूरू में कर्नाटक विधानसभा, केरल में त्रिवेंद्रम में सचिवालय के ऊपर और तमिलनाडु में सुलूर, कोयंबटूर के आसमान में गोते लगाते हुए दिखेंगे। 

विडियोः कोरोना महामारी के खिलाफ जुटे स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त करने के लिए भारतीय वायुसेना ने लखनऊ में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पर फूल बरसाए।

दिल्लीः कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भारतीय वायुसेना की सलामी।

विडियोः कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मुंबई में SU-30 का फ्लाई पास्ट।

विडियोः कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए पणजी में गोवा मेडिकल कॉलेज पर इंडियन नेवी के चॉपर ने पुष्पवर्षा की।

विडियोः हरियाणा के पंचकूला में सरकारी अस्पताल पर भारतीय वायुसेना के चॉपर का फ्लाई पास्ट और अस्पताल के बाहर भारतीय सेना की बैंड परफॉर्मेंस।

बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2644 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और संक्रमण की वजह से 83 लोगों की मौत हुई है। यह एक दिन में सामने आने वाले केसों की सार्वधिक संख्या है।

विडियोः दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल पर भारतीय वायुसेना के चॉपर ने फूल बरसाए।

भारत में कोरोना के अबतक 39,980 केस सामने आए हैं जिनमें से 1,301 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10,632 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल केसों में 28,046 केस ऐक्टिव हैं।

खबरें और भी हैं...