
*जगह-जगह हो रहा कोरोना योद्धाओ का सम्मान*
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों को अपने अपने तरीके से जागरूक किया जा रहा है तो कहीं कहीं कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जा रहा है इसी क्रम में जरवलरोड टी0बी0एस0के0 इंटर कालेज के एन.सी.सी अधिकारी कैप्टन विनोद कुमार मिश्रा ने अभिभावको तथा छात्र/ छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि विश्व कोविड 19 नोबल कोरोना नामक वायरस जनित संक्रामक बीमारी से पीड़ित है अपना भारत भी इससे अक्षुण्ण नही है आये.दिन यहां भी इससे संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है । अत: इस महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने लाकडाउन करते हुए कुछ उपाय अपनाने का निर्देश दिये हैं। इस संदर्भ में आप सभी से विनम्र आग्रह है कि दिये गये उपाय व निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए अपने एवं अपनों तथा सम्पूर्ण भारतवर्ष को सुरक्षित रखने हेतु निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें अनावश्यक घर से बाहर न घूमें। यदि निकलना जरूरी हो जाय तो फेस मास्क तौलिया गमछे आदि से मुंह नाक सिर को ढकें। अपने हाथ को साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक मल- मल के धुलें। अनावश्यक किसी भी वस्तु न छुएं तथा किसी भी व्यक्ति चाहे वह रोगी हो या न हो सभी से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रहें। सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। घर में रहते हुए कम से कम मिनट योगा करें तथा योग आसन – व्यायाम आदि करके शरीर को फिट रखें। यथासंभव खट्टे- रसीले फलों का सेवन कर शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनायें। गर्म गुन गुने पानी का सेवन करें की बात कही।
*व्यापार मंडल ने किया युवा पत्रकार के साथ युवा कवि को सम्मानित*
जरवल।कस्बे के उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता तथा व्यापार मंडल के सम्मानित व्यापारियों द्वारा युवा पत्रकार अस्मित रस्तोगी की उत्कृष्ट लेखन कार्य को लेकर एवं युवा हास्य कवि अशोक मिश्र अन्ना को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने कहा कि युवा पत्रकार अस्मित रस्तोगी ने कभी खबरों से समझौता नही किया है निर्भीकता इनकी पहचान बन चुकी है जिसका हम सभी लोग उनके लेखन कार्य की सराहना करते है उन्होंने कहा कि युवा कवि अशोक मिश्र उर्फ अन्ना जी की हास्य रस की कविता मे जो रास दिखाई दे रहा है इनकी कविताओं पर लोग ठहाका जरूर लगाते है उनका भी व्यापार मण्डल स्वागत करता है। उक्त कार्यक्रम मे युवा पत्रकार अस्मित रस्तोगी व युवा कवि अशोक मिश्र उर्फ अन्ना को अंग वस्त्र के साथ माला पहना कर सम्मानित कीट गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, कृष्ण मुरारी अग्रवाल ‘प्रमुख व्यापारी’ जरवल, कमाल अहमद व्यापार मंडल जरवल मीडिया प्रभारी, सौरभ कसौधन युवा व्यापार मंडल महामंत्री, आवेश अहमद कोषाध्यक्ष, शब्बू मंसूरी युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष, रौनक कसौधन, आनंद स्वरूप वर्मा खाद्य निरीक्षक, श्री प्रकाश जयसवाल व ऋषि सोनी मौजूद रहे। जिहोने उक्त दोनों कलमकारों पर पुष्पो की वर्षा भी की।
बैंक अधिकारियों ने गरीब परिवारों को दी राहत किट
इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय बहराइच उप महाप्रबंधक श्री विनीत बाजपेई ने जरवल कस्बा की ब्रांच शाखा में 25 गरीबों को राशन किट बाटा जिसमें शाखा प्रबंधक श्री रवि सिंह के साथ आशीष सिंह अशोक ,सुमेर बैंक मित्र अभिजीत गुप्ता , कुमार सौरभ, मुफीद अहमद , भोले शंकर पाठक , मोहम्मद तारिक आदि बैंक मित्र मौजूद रहे














