
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच। कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव सुभाष सिंह द्वारा गल्ला एवं सब्जी मंडी में आने वाले व्यापारियों को मास्क वितरण करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग की टेस्टिंग भी करवाया।साथ ही कोविड-19 को लेकर मंडी समिति में कार्यरत भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के गार्ड एवं पुलिस के जवानों की भी थर्मल स्क्रीन टेस्ट करवाया गया साथ ही समिति के सचिव श्री सिंह द्वारा व्यापारियों एवं किसानों के हैंड वास एवं सावर पैर से संचालित हाथ धुलने की व्यवस्था भी करवाई गई। श्री सिंह ने मंडी परिसर में आने वाले सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों को कोरोनावायरस से बचाव के तमाम टिप्स भी दिए उन्होंने लोगों से कहा कि विश्व कोरोना वायरस से वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है जिसके लिए हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जो भी आदेश दिए जा रहे हैं उसका हम सभी को पालन करना चाहिए समय-समय पर हाथों की सफाई के साथ यदि आप बाहर भी निकल रहे हैं तो कम से कम लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाकर ही बात करें घर में रहें स्वस्थ रहें यही हमारी लोगों से गुजारिश है साथ ही यदि कोई कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है तो उसे घृणा की दृष्टि से न देखे बल्कि क उसकी मदद करें यही मानवता कहलाती है। इस अवसर पर मंडी सहायक/स्टोर प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा, मंडी निरीक्षक फूल सिंह, मंडी निरीक्षक महेंद्र सिंह, मंडी सहायक अरविंद कुमार, भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के रिटायर्ड सुरक्षा गार्ड सहित पुलिस बल के जवान आदि मौजूद रहे l














