
रायबरेली । कोरोना ने शहर के एक प्रतिष्ठित बालरोग विशेषज्ञ को भी अपनी ज़द में ले लिया। निजी लैब से रविवार की देर रात आई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर को रात में ही लेवल-1 हॉस्पिटल में शिफ़्ट कर दिया गया है और पूरे परिवार को क्वारन्टीन किया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।इस ख़बर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।
शहर के एक निजी नर्सिंग होम के संचालक व प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ ने कोरोना की जांच एक निजी लैब में कराई थी,जिसकी रिपोर्ट राविवार को देर रात आई तो उन्होंने तुरन्त स्वास्थ्य विभाग को ख़ुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी। आनन-फानन में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने उन्हें एम्बुलेंस से ले जाकर लेवल 1 हॉस्पिटल में शिफ़्ट कर दिया है। पूरे परिवार को भी क्वारन्टीन करते हुए सभी के जांच की तैयारी की जा रही है। इस ख़बर से लोगों में ख़ासकर डॉक्टरों में हड़कम्प मच गया है। अब डॉक्टर द्वारा पिछले 40 दिनों की हिस्ट्री तलाशी जा रही है।
गौरतलब है कि एक मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर ने जिला अस्पताल में ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लिया था साथ ही नर्सिंग होम में सकैड़ों मरीजों को भी देखा था। अब इस बात की भी पूरी जानकारी की जा रही है कि कौन—कौन मरीज डॉक्टर के पास इलाज के लिए चुके हैं। उनके नर्सिंग होम को भी क्वारन्टीन करते हुए जांच की तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि रायबरेली में कुल कोरोना के संक्रमित की संख्या बढ़कर अब 45 हो गई है।जिसमें से दो ठीक हुए हैं और एक्टिव केस 43 है। अब तक 1091 जांच हो चुकी है जिसमें 203 की रिपोर्ट अभी भी आना बाकी है। रायबरेली को रेड जोन में रखते हुए सात हॉटस्पॉट अभी तक बनाये गए हैं।










