
मोतीपुर में दो घर क्षतिग्रस्त। खलिहान में लगी फसल को भी नुकसान। आम की पैदावार पर पड़ेगा असर
ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील के ग्रामसभा मोतीपुर में बीतीरात आयी तेजरफ्तार आंधी और पानी से चारों तरफ हाहाकार मच गया। सोमवार की सुबह तीन बजे आयी आंधी व पानी से मोतीपुर स्थित दो गरीब मजदूरों के घर उजड़ गये। मोतीपुर निवासी कादिर पुत्र सगीर अहमद एंव वसीम अहमद पुत्र सगीर अहमद के घरों पर लगी टीन शेड आंधी में उड़ गई तथा घरो में रखा सामान तेज हवा के झोको से तितर बितर हो गया। घर में मौजूद बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यो ने घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। आस पड़ोस के लोगो ने परिवार वालो को अपने घरो में पनाह देकर उन्हे सुरक्षित किया किंतु भारी बारिश के कारण दोनो घरो में रखा पूरा सामान बुरी तरह भीग गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को देते हुये इन गरीब परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता पहुंचाने की मांग की है।इसके अलावा तहसील क्षेत्र में आये भयंकर आंधी तूफान से चारों ओर काफी नुकसान हुआ है सबसे ज्यादा नुकसान किसानों के आम की फसल का हुआ है तथा खलिहान में लगी फसले भी काफी प्रभावित हुई हैं। इसके साथ ही जंगल में पेड़ पौधों के गिरने की भी खबर है। सुबह समय आये आंधी तूफान से ग्रामीणो का काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
तेज आंधी पानी के कारण 33000 लाइन पर गिरा पेड़, बिजली व्यवस्था चौपट
मोतीपुर l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत तड़के सुबह आए तेज आंधी पानी ने भारी तबाही मचाई है l तेज आंधी पानी की चपेट में आकर 33000 की लाइन पर भारी भरकम पेड़ गिर जाने के कारण विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई है l बिजली विभाग के जेई अजय कुमार ने बताया कि तेज आंधी पानी आने की वजह से 33000 की लाइन पर कुड़वा बैरियर के आगे पेड़ गिर गया है l पेड़ गिर जाने की वजह से तार टूटने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई है l बाधित विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिए लाइन सही किए जाने का कार्य चल रहा है l देर शाम तक कार्य पूर्ण होने पर ही पुनः चालू हो सकेगी विद्युत आपूर्ति l










