
शकील अंसारी
नानपारा/बहराइच l रविवार को एसडीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद आदर्श नगर नानपारा में सोमवार को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक के लिए किराना जनरल स्टोर एवं गल्ला की दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए थे जिस को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने दुकान खोली मनमानी करते हुए कुछ अन्य दुकानें भी खुल गई जिसके बाद लोगों ने सामान खरीदना शुरू किया क्योंकि समय 10:00 तक का ही था हर खरीदार जल्दी में था इसी कारण बाजार में ज्यादा भीड़ हो गई और हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग फेल हो गई दुकानों पर सेनीटाइजर आदि की व्यवस्था नहीं देखी गई l
बाजार में हुई भीड़ के संबंध में सभासद समी उल्ला खान शोएब से बात की गई उन्होंने बताया कि भीड़ की वजह से पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाया और पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग फेल हो गई उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बात सही है जान है तो जहान है पहले हमें दूरी बनाकर रखनी होगी l दूसरी ओर मंडल स्तर के व्यापारी नेता नारायण शाह ने कहा की प्रशासन के लोग चिन्हित लोगों के बीच बैठकर ही योजना बनाते हैं मार्केट खुलवाने के लिए आम राय होना चाहिए श्री शाह ने कहा कि 6:00 से 10:00 के कारण ही भीड़ बड़ी है और सोशल डिस्टेंसिंग फेल हुई है दुकान 10:00 बजे से 5:00 बजे तक खुलवाना चाहिए और सोशल डिस्टेंस की जिम्मेदारी दुकानदार को दी जाए वह खुद संभाले 5 लोगों से ज्यादा दुकान पर ना दिखें दुकानदारों के मोबाइल नंबर दे दिया जाए लोग पहले से ऑर्डर कर दें और सामान पैक होने का बाद ले जाएं या भेजा जाए उन्होंने कहा कि कुछ चिन्हित लोगों को प्रशासन ने 18 घंटे सामान बेचने की छूट दी है और ब्लैक मार्केटिंग भी हो रही है l
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 जैसी महामारी को रोकने के लिए कर्नल विनोद मिश्रा ने भी लॉक डाउन जारी रहने की बात कही है देश के प्रधानमंत्री ने 1 से 2 मीटर की दूरी बनाने और अन्य एहतियात बरतने के लिए कहा है इस का पालन होना चाहिए l तभी क्रोना हारेगा और भारत जीतेगा क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है कि प्रशासन को यदि दुकान खुलवाना है तो मार्केट में सोशल डिस्टेंस के लिए पुलिस फोर्स का होना जरूरी मार्केट में सोशल डिस्टेंस के लिए पुलिस फोर्स का होना जरूरी है l










