
शहजाद अंसारी
बिजनौर। कोरोना वायरस से संक्रमित चिकित्सक अभय अग्रवाल की मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गई कई दिनों से वे वेंटिलेटर पर थे। बिजनौर जनपद में कोरोना संक्रमण से मौत का यह पहला मांमला है।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर थाना चांदपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी डॉ अभय अग्रवाल ने 25 अप्रैल को कोविड 19 की हैल्प लाइन पर फोन करके जानकारी दी थी कि उन्हे अपने मे कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं इसी के आधार पर डॉक्टरों की टीम ने उनके आवास पर से ले जाकर क्वॉरेंटाइन कराया था और सैंपल जांच के लिए भेज दिए थे जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेरठ मेडिकल में भतÊ कराया गया था जहां पर उनका इलाज चल रहा था सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक चिकित्सक अभय अग्रवाल की पत्नी और बेटा भी दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं पत्नी मेरठ मेडिकल कॉलेज में और बेटा मुरादाबाद जनपद के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। प्रशासन की मौजूदगी में मंगलवार की दोपहर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बिजनौर जनपद में कोरोना संक्रमण से मौत का यह पहला मांमला है।














