
शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था पैर का इलाज
◆आप्रेशन से पूर्व जांच के दौरान कोरोना की हुई पुष्टि◆
बौंडी(बहराइच। बौंडी थाना क्षेत्र केलागांव निवासी एक वृद्ध महिला के कोरोना पाजटिव पाये जाने पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई।सूचना मिलने पर एसडीएम महसी सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी व थानाध्यक्ष बौंडी ब्रम्हानन्द सिंह व चिकित्सको की टीम गांव पहुंची।
मंगलवार को केलवागांव की 65 वर्षीय वृद्ध महिला की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।2 अप्रैल को महिला का पैर टूट गया था जिसके ईलाज के लिए महिला जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में परिजनों ने 2 अप्रैल को भर्ती कराया था।इस दौरान डाक्टर ने जब महिला का कोरोना टेस्ट करवाया तो महिला कोरोना पाजटिव मिली। एसडीएम महसी सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलने पर गांव की स्थिति का जायजा लिया गया। डीएम के आदेश मिलने गांव को सील करने की तैयारी की जायेगी










