
शकील अन्सारी
नानपारा/बहराइच l लॉक डाउन के दौरान गरीबो को राशन देने के आदेश सरकार ने दिए है। लेकिन विकासखंड बलहा अंतर्गत कोटेदार गरीब दंपत्ति को राशन नही दे रहा है। राशन की दूकान पर तमाम चक्कर लगाने के बाद भी राशन नही मिला। कोटेदार की शिकायत एसडीएम नानपारा से की गई है। नानपारा के मोहल्ला हसन गंज में जगदीश्वरी मंदिर के निकट किराए के मकान में दंपति रहने वाले पीड़ित नरेश चंद उम्र 65 वर्ष ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से एसडीएम को अवगत कराया कि वह मेहनत मजदूरी करके पेट पालते है। कई माह से उसे राशन नही मिला है। कोटेदार कहते है आधार कार्ड लिंक नही है। नाम कट गया है।
दो दिन बाद आना। दुबारा जाने पर वापस कर दिया जाता है दंपत्ती ने एसडीएम को अपनी आप बीती सुनाई। फिर भी अभी तक राशन नहीं मिल सका है पीड़ित परिवार राशन के अभाव में भूखे रहने को मजबूर हैं l बताया जाता है की विकासखंड बलहा के पूर्ति निरीक्षक साहब लाल यादव की ऐसे कोटेदारों पर खास मेहरबानी के चलते कोटेदारों के हौसले बुलंद है यही कारण है कि कोटेदार मनमानी करते हैं जब महामारी का दौर चल रहा है ऐसे में भी लोगों को अन्य नहीं मिल पा रहा है कोटेदार गरीबों पर तरस भी नहीं खाते l














