
नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। सोमवार की शाम तक नेपालगंज मे 07 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो गयी। इससे नेपालगंज मे कुल संक्रमित संख्या 23 पहुंच चुकी है। नेपालगंज मे इसे लेकर स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन सकते मे आ गया। सोमवार की सुबह तक यह संख्या 16 थी। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के डीएम कुमार बहादुर खड़का की अध्यक्षता मे एक बैठक मंगलवार की सुबह 11 बजे सम्पन्न हुई।
बैठक मे उन्होने कहा कि सुबह 11 बजे से लेकर 07 मई की मध्य रात तक पूरे नेपालगंज को सील कर दिया गया है व निषेधज्ञा जारी कर दी गयी है। बैठक मे यह भी चर्चा हुई कि स्वास्थ्य मंत्रालय के सह प्रवक्ता डा. समीर कुमार अधिकारी के अनुसार नेपालगंज उपमहानगर पालिका के वार्ड नं. 8 निवासी 22, 30 व 40 वर्ष के पुरूष तथा 09, 32, 34 व 55 वर्ष की महिलाओं मे भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस प्रकार पूरे नेपाल मे अब तक 82 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमे 16 लोग स्वास्थ हो चुके है। एक व्यक्ति पुनः अस्वस्थ होकर अस्पताल पहुंच चुका है। बैठक मे यह भी बताया कि संक्रमितों की कन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग व स्वाब परीक्षण प्रभावकारी बनाने के लिए नेपालगंज मे 03 दिनों तक घर से बाहर न निकलने का आदेश जारी कर दिया गया है।










