राजस्थान में कोरोना से एक और मौत, 364 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी

जयपुर, । राजस्थान में कोरोना से मौतों के मामले में शुक्रवार को दिन सुकूनभरा रहा। केवल जोधपुर में एक संक्रमित की मौत हुई। इसे मिलाकर अब तक 380 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। शुक्रवार रात तक 364 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार 660 हो गया है। इनमें से 13,062 लोग ठीक हो चुके हैं और 12,772 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

शुक्रवार रात तक जयपुर में सर्वाधिक 60, भरतपुर में 43, सिरोही में 42 और पाली में 41 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके अलावा कोटा में 29, बाड़मेर में 27, जोधपुर में 25, करौली में 14, बीकानेर में 13, जालोर में 11 नए संक्रमित बढ़े। जबकि, नागौर में 8, अलवर व झुंझुनूं में 7-7, अजमेर व दौसा में 5-5, जैसलमेर व सीकर में 4-4, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर व अन्य प्रदेशों के 3-3, भीलवाड़ा, चूरू व सवाई माधोपुर में 2-2 तथा बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, हनुमानगढ़ में 1-1 नए व्यक्ति में संक्रमण का पता चला। 

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 3206, जोधपुर में 2605, भरतपुर में 1480, पाली में 1065, उदयपुर में 677, नागौर में 617, कोटा में 614, धौलपुर में 555, सीकर में 497, अजमेर में 484, सिरोही में 437, डूंगरपुर में 428, अलवर में 407, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 330, चूरू में 291, जालोर में 273, बाड़मेर में 267, भीलवाड़ा में 245, बीकानेर में 242, राजसमंद में 227, चित्तौडग़ढ़ में 208, टोंक में 200, दौसा में 128, जैसलमेर में 106, बांसवाड़ा में 94 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं।
इसके अलावा करौली में 90, बारां में 65, हनुमानगढ़ में 59, श्रीगंगानगर में 53, प्रतापगढ़ में 15 एवं बूंदी में 14 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 4776 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

खबरें और भी हैं...