
- 1039 लोग अब तक ठीक होकर जा चुके है अपने घर
नोएडा, । उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार को दो हजार के पार चली गई। जिला कोर्ट में मोहरिर के पद पर नियुक्त एक पुलिस कर्मी की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। जिसके बाद जिले में कोरोना (कोविड 19) के संक्रमण से मरने वालो की संख्या 21 हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मिली रिपोर्ट में 136 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1926 हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस का एक जवान जो जिला कोर्ट में मोहरीर के रूप में नियुक्त थे उनका भी रिपोर्ट शामिल था।
शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई है। जिले में अबतक 21 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। अबतक जिला गौतमबुद्ध नगर में 1039 लोग ठीक हो चुके हैं। और 887 लोगों का इलाज जिले के अलग अलग अस्पतालो में चल रहा है।










