नगीना पुलिस व पब्लिक की सक्रियता से लूट का प्रयास करने वाले तीन शातिर धरे गए

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्व चलाए जा रहे अभियान में नगीना पुलिस व पब्लिक की सक्रियता से लूट करने वाले गिरोह को मय चाकू तमंचे के रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हांसिल की है। सूचना पर तेजी से कार्रवाही करने पर नगीना कोतवाल संजय धीर व पुलिस टीम की नगर में प्रशंसा हो रही है।

  पुलिस लाइन के सभागर में शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी (ग्रामीण) संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्व चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगीना अर्चना सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नगीना पुलिस की फैन्टम टीम को 26 जून की शाम गस्त के दौरान नगीना के गांधी मूर्ति चैराहे के पास स्टेट बैंक एटीएम के बाहर काफी भीड दिखाई दी।

फैन्टम टीम जब भीड में पहुंची तो बीस हजार रुपये निकालकर बाहर आये युवक को तमंचे की नोंक पर लूट रहे बदमाश को पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर उत्साही लोगों ने पकड़ रखा था। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस फैंटम टीम व सूचना पर पहुंचे कोतवाल संजय धीर ने मौके पर ही मय तमंचे के दबोच लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में पकडे गए युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपना नाम दीपक चैहान पुत्र योगेन्द्र पाल निवासी ग्राम कमालपुर भोगा थाना नगीना देहात बताया और यह भी बताया कि उसके गिरोह के साथी भी हैं जो मौका देखकर भाग गए। पुलिस ने सक्रियता दिखाते कुछ ही देर बाद मय चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत उन्हें भी दबोच लिया।

पुलिस गिरफ्त में आए युवकों ने अपने नाम विनीत पुत्र भूपेंद्र व राहुल उर्फ रिंकू पुत्र गजेंद्र निवासीगण कमालपुर भोगा थाना नगीना देहात बताते हुए जानकारी दी कि लॉक डाउन के दौरान रुपये खत्म होने के कारण घटना को अंजाम दे रहे थे। एएसपी संजय कुमार ने बताया की पकडे गए सभी आरोपियों के खिलाफ संबन्धित धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उधर पुलिस की तत्परता व कोतवाल संजय धीर व टीम में शामिल कस्बा इंचार्ज अजय कुमार] लालासराय चैाकी प्रभारी उवैश खान] सिपाही आशीष कुमार] अमित कुमार] आन्नद कुमार] राहुल दीप की पूरे नगर में प्रशंसा हो रही है।

खबरें और भी हैं...