यूपी के कानपुर में कोरोना पॉजिटिव के आये 41 नये केस

यूपी के कानपुर में कोरोना पॉजिटिव के आये 41 नये केस

– कुल संक्रमित मामले बढ़कर 1099 पर पहुंचे, 327 एक्टिव केस – एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत 
कानपुर, । पिछले दो दिनों तक कोरोना के कम केस आने के बाद शनिवार को फिर से इस खतरनाक वायरस ने अपना रंग दिखाना शुरू किया। पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना संक्रमण के 41 नए केस आए, वहीं एक शख्स की मृत्यु भी हो गई। नए केस आने के साथ ही कोरोना के कुल संक्रमित मामले बढ़कर अब 1099 पर पहुंच गए हैं.वहीं,एक्टिव केस की संख्या 327 पर आ गई है।


सीएमओ की तरफ से जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि नए केस विजयनगर, साकेतनगर, स्वरूपनगर, कृष्णानगर, बिरहाना रोड, भीतरगांव, कैंट, नौबस्ता, ख्वाजाजी पुर, नेहरूनगर, फेथफुलगंज, बांसमंडी, गोविंदनगर, किदवईनगर, गंगागंज पनकी, लाजपतनगर, सिविल लाइंस, एनआरआई सिटी, गीतानगर, विष्णुपुरी, गिलिश बाजार, कछियाना, रामबाग और जेके कॉलोनी से आए हैं। इसमें लखनपुर विकासनगर निवासी 56 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है। हैलट के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती यह शख्स डायबिटीज, हाईपरटेंशन और फेफड़ों के कैंसर से ग्रस्त थे। इसी के साथ अब तक कानपुर में कोरोना की वजह से 45 लोगों की मौत हो गई है।

16 और मरीज किये गए डिस्चार्ज

उधर विभिन्न अस्प्तालों में भर्ती 16 अन्य मरीज डिस्चार्ज कर दिये गए। इसके बाद कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा बढ़कर 727 पर पहुंच गया है। शनिवार को विभिन्न स्थानों से 392 लोगों के सैंपल एकत्र किये गए।

खबरें और भी हैं...