Maharashtra : गढ़चिरौली में तैनात SRPF के 72 और जवान कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। गढ़चिरौली में तैनात राज्य रिजर्व पुलिस बल ( Maharashtra SRPF ) के 72 और जवानों को शनिवार को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट ( Coronavirus test report ) में पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। पॉजिटिव पाए गए जवान पिछले हफ्ते ड्यूटी जॉइन किए थे, उन्हें क्वारंटीन ( Quarantine ) कर दिया गया है। इसके अलावा, जिले में पहले से ही 42 अन्य SRPF जवान, 87 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) के जवान और दो सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) के जवान को कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाया जा चुका है। नए मामलों को मिलाकर कुल 203 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि हाल ही में कुछ और जवान इस वायरस से स्वस्थ हुए हैं और वे प्रोटोकॉल के तहत फिर से ड्यूटी जॉइन करने के लिए तैयार हैं। सीआरपीएफ जवान और बीएसएफ जवान पूरे भारत में अपनी सेवाएं देते हैं, जबकि एसएआरएफ के जवान राज्य के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं देते हैं। इसलिए यहां पहुचने के एक हफ्ते के भीतर उन्हें कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है। अधिकारी ने कहा कि जिला प्रसाशन और विभिन्न सशस्त्र इकाइयों ने पॉजिटिव रोगियों को आइसोलेशन में रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।

आपको बता दें कि मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 17 मार्च को कोविड-19 से एक 64 वर्षीय व्यक्ति की पहली मौत हुई थी। तब से अब तक के 120 दिनों में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मौतों की संख्या एक से बढ़कर 11,194 तक पहुंच गई है। इस वैश्विक महामारी का बड़ा केन्द्र 2.25 वर्ग किमी में फैली एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी रही। यहां करीब आठ लाख लोग रहते हैं। इस इलाके ने जिस तरह इस बीमारी से जंग लड़ी, उसने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस घेब्रेयेसस को भी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। बृहन्मुंबई नगर निगम(बीएमसी) की बात करें तो पहली मौत के बाद से अब तक यहां 5,523 मौतें हो चुकी हैं। इस लिहाज से हर दिन देश की वाणिज्यिक राजधानी में औसतन 46 कोविड-19 रोगियों की मौत हुई है।

खबरें और भी हैं...