
कर्नाटक के धारवाड़ जिले में शनिवार (25 जुलाई) को एक ही परिवार के तीन लोगों ने कथित तौर पर कोरोना काल में नौकरी जाने के डर से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस घटना के बाद मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार, धारवाड़ में आत्महत्या करने वाले ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं। आत्महत्या करने वाले लोगों में एक दंपती और उनकी बेटी शामिल है, जिनके शव पुलिस ने बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग लॉकडाउन और कोरोना के संकट काल में नौकरी चले जाने के डर से परेशान थे और इसी कारण आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हुए।
पुलिस ने अब तक आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही फरेंसिक विभाग की टीम को भी यहां भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है। इसके अलावा शवों का पोस्टमार्टम कराने के साथ कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है।














