
अमेठी (शीतला प्रसाद मिश्र)। अपराधियों के मन में कानून का भय हो औऱ जनता के मन में सुरक्षा की भावना हो जिले में ऐसे ही माहौल का निर्माण मेरी प्राथमिकता है। ये बातें अमेठी जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक ने जिले के अपने प्रथम संदेश में कही। शनिवार की शाम अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग का तबादला करते हुए जिले की कमान दिनेश सिंह को सौंपी गई है। रविवार की शाम जिले में आमद के साथ उन्होंने सोमवार की सुबह पुलिस कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्य भार ग्रहण किया। कार्य भार ग्रहण करने के बाद जारी एक संक्षिप्त संदेश में उन्होंने कहा कि अपराधों पर पूर्णतया रोक लगाने, अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर अपराधियों के मन में भय पैदा करना, जन शिकायतों का त्वरित, संवेदनशीलता व पारदर्शिता के साथ निस्तारण औऱ वर्तमान कोरोना महामारी संकट में कोविड-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता पैदा करने से लेकर इस दिशा में शासन की गाइड लाइन का पालन कराना प्राथमिकता में है जिस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। दिनेश सिंह इससे पहले लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त पद पर कार्यरत थे









