
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव के कोविड वार्ड में पहुंच कर कोविड वार्ड में मौजूद मरीजों से सीधे संवाद करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कोविड वार्ड में मौजूद सभी मरीजों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें समय से सुबह का नाश्ता, दोपहर, शाम का खाना उत्तम क्वालिटी का उपलब्ध कराया जा रहा है, कोविड वार्ड की व्यवस्थाएं काफी बेहतर हंै, सफाई कर्मियों द्वारा दिन में दो बार कमरों, शौचालयों की सफाई की जा रही है। पीने हेतु गुनगुना पानी भी मुहैया कराया जा रहा है। सुबह – शाम वार्ड को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है, किसी भी मरीज को कोई असुविधा नहीं है।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को गर्म कर पानी दिया जाए, सभी मरीजों के पास सैनिटाइजर, साबुन उपलब्ध रहे समय से चाय, नाश्ता दोपहर शाम का खाना उपलब्ध कराया जाए किसी भी मरीज को कोई असुविधा न हो मरीजों के संग अच्छा व्यवहार किया जाए। उन्हें जिस चीज की आवश्यकता हो तत्काल मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि जो भी मरीज सैंपलिंग कराने आए उनकी तत्काल आईडी जनरेट कर सेंपलिंग कराई जाए। जिन मरीजों में लक्षण हो उन्हें रिपोर्ट आने तक आईक्यू में रखा जाए। जिनमें लक्षण न हो उन्हें रिपोर्ट आने तक घर में एकांतवास में रहने के लिए निर्देशित कर घर भेजा जाए, जो भी मरीज सेंपलिंग कराने आए उनका पूरा विवरण रखा जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए यहां पूरी सावधानी बरती जाए। समय≤ पर हाइड्रोक्लोरिक एसिड के घोल से सैनिटाइज कराया जाए। नियमित अंतराल पर फागिंग मैपिंग हो साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए जाएं । यहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य सफाई कर्मी पूरी सावधानी बरतें बिना एन 95 मस्क पीपीई किट पहने कोविड – वार्ड में प्रवेश न करें, मरीजों के साथ साथ यहां आने वाले सभी लोगों से सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए। प्रत्येक व्यक्ति मास्क से अच्छी तरह नाक मुंह को ढक कर रखें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहें अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग मास्क का प्रयोग करें 2 गज दूरी का पालन करें।









