
किशनीअक्सर शान्त रहने बाला गांव बसैत अचानक तडातड गोलियों की आबाज से गूंज गया। लोग सहम कर अपने अपने घरों के अन्दर घुस गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही के तौर पर आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
ग्रामप्रधान बसैत के पति राजीब पाण्डेय पुत्र बीरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शनिवार की शाम अपने चबूतरे पर बैठे थे। उसी समय गांव के ही चक्रेश चतुर्वेदी उर्फ मोनू पुत्र रामचन्द्र चतुर्वेदी अपने कई साथियों के साथ उनके चबूतरे पर आ धमके और उनके साथ गालीगलौज करने लगे। जब उन्होंने रोका तो चक्रेश ने उनपर तमंचा तान दिया और उन्हैं निशाने पर लेकर उनपर फायर झौंक दिया पर वह वाल वाल बच गये। वह मारे डर के घर में घुस गये। इसके बाद भी चक्रेश व उसके साथियों ने ताबडतोड करीब पन्द्रह राउण्ड फायर किये और जान से मारने की धमकी देते हुये कुछ लोग साइकिल से तो बाकी पैदल भाग गये। प्रधान पति के अनुसार उक्त आरोपी से उनका पुराना विवाद काफी दिनों से चल रहा है। इसी का बदला लेने के लिये आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। उक्त घटना से जहां गांव के लोग दहशत में आगये वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही गांव में पहुंच कर शान्तिब्यवस्था कायम की और तहरीर के आधार पर चक्रेश उर्फ मोनू चतुर्वेदी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिये दबिस दी है।










