सैंट्रल एक्साइज निरीक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्या- अपनी ही पिस्टल से मारी गोली

भोेगांव/मैनपुरी- अज्ञात कारणों से कस्टम विभाग में सैंट्रल एक्साइज निरीक्षक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी परिजनों को होते ही कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
     बताते हैं कि नगर के मुहल्ला बक्कालान निवासी 42 वर्षीय अमित कुमार मिश्रा पुत्र प्रेमप्रकाश मिश्रा की कस्टम विभाग में सेन्ट्रल एक्साइज विभाग में निरीक्षक पद पर कानपुर मंे तैनात थे। जिनका स्थानान्तरण लगभग तीन माह पूर्व जनपद फिरोजाबाद के लिये हुआ था। रविवार को प्रातः अपने मकान में पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को प्रातः तब हुई जब अमित के पिता अमित को कमरे में चाय देने पहंुचे तो अमित का शव रक्त रंंजत उल्टा पड़ा हुआ था। जिसे देख उनकी चीख निकल गई और आनन फानन में  मुहल्ले के लोगांे की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन एवं थाना पुलिस को होने पर घटना स्थल पर पहुचंकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना की जानकारी फारेन्सिक टीम को मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटाये। मालूम हो कि अमित मिश्रा के पिता एवं छोटा भाई मानसिक रोगी है। प्रत्यक्षदर्शियांे ने बताया कि अमित मिश्रा विगत दिवस शुक्रवार को फिरोजाबाद से अवकाश पर आये थे तभी से तनाव में थे आखिरकार क्या कारण था तनाव का जिस कारण अमित मिश्रा ने अपनी जान दे दी।मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...