सरस्वती विद्या मंदिर मे वृक्षारोपण कर मनायी तुलसीदास जयंती

रूपईडीहा/बहराइच। कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर मे कोविड 19 को लेकर कोई बड़ा कार्यक्रम नही किया गया। परन्तु श्रीराम चरित्र मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर सोमवार को वृक्षारोपण कर तुलसीदास जी की जयंती मनायी गयी। पिछले कई वर्षो से विद्या मंदिर मे गोस्वामी तुलसीदास की जयंती भव्य कार्यक्रम आयोजित कर मनायी जाती थी। सैकड़ों लोग इस अवसर पर उपस्थित होते थे।

परन्तु लाक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मात्र वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुज सिंह ने बताया कि तुलसीदास जी का जन्म सम्वत् 1554 श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिलान्तर्गत राजापुर गांव मे हुआ था। इस मौके पर विद्यालय प्रांगण मे आम, जामुन, अमरूद, कटहल, सागौन, सहजन, गुलमोहर, इमली, सिरसा व आंवलों के 151 पौधे लगाये गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विद्यालय प्रबंधक डा. उमाशंकर वैश्य, दिनेश अग्रवाल, वृजनरेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, विद्या भारती संभाग निरीक्षक मिथिलेश अवस्थी, आचार्य अनिल शर्मा, कमलेश पाठक, मनमोहनलाल मिश्र सहित सभी आचार्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...