करगिल दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर एसएसबी जवानों ने किया पौधारोपण

बहराइच l भारत पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध में भारत की विजय एवं शहीदों के शौर्य को नमन करते हुए 21वीं विजय वर्षगांठ को एसएसबी जवानों संग ग्लोबल ग्रीन ग्रुप (थ्रीजी) तथा फ्रेंड्स आॅफ सिक्युरिटी फोर्सेस (एफएसएफ) के सदस्यों ने मनाया।
इस अवसर पर वीर सैनिकों के सम्मान में पौधारोपण कर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी।
सन् 1999 में करगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर पाकिस्तान के नापाक इरादों को युद्ध में ध्वस्त कर भारतीय जवानों ने अपने पराक्रम के साथ दुश्मन को नेस्तनाबूद किया व करगिल की पहाड़ियों पर पुनः अधिकार कर यह बता दिया कि भारत की सरजमी पर किसी के भी नापाक इरादों को टिकने नहीं देंगे।
भारतीय जवानों के इसी विजय  को करगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 27 जुलाई के दिन इस विशेष दिन हेतु टीम थ्रीजी व एफएसएफ ने इंडो नेपाल बार्डर स्थित एसएसबी की नवीं बटालियन, डी कम्पनी के जवानों के साथ अमर शहीदों की याद में पौधारोपण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा सदस्यों की तरफ से एसएसबी जवानों को आंवला, इमली, अमरूद, अनार, सीताफल, जामुन, आम आदि फलदार पौधे भेंट कर विजय जश्न भी मनाया।
इस अवसर पर एसएसबी टीम के कंपनी कमांडर रविशंकर ने कहा कि करगिल विजय भारत के शौर्य का प्रतीक है। सैनिकों की तरह ही वृक्ष भी हमारे व पर्यावरण के रक्षक हैं  शहीदो के सम्मान में पौधारोपण की मुहिम को सफल बनाकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन थ्रीजी के संयोजक अर्चित मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर एसएसबी टीम से एसआई मस्त राम कुमार, एएसआई विपिन कुमार, कांस्टेबल मेराज अहमद। थ्रीजी व एफएसएफ टीम से राकेश, संतोष, अपर्णा, रमा, अमन, साकिद अली तथा प्रकृति परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...