
अपनी तस्वीरों और वीडियोज की वजह से अकसर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने सगाई कर ली है, उन्होने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ गुपचुप सगाई की है, अब इस बात की जानकारी खुद सैम ने सोशल मीडिया के जरिये दी है, सैम ने अपनी सगाई की तस्वीर को पोस्ट भी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर
सैम बॉम्बे ने अपनी होने वाली पत्नी पूनम पांडे के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें दोनों सेल्फी लेते दिख रहे हैं, इस तस्वीर में दोनों के हाथों में सगाई की अंगूठी नजर आ रही है, इस तस्वीर को साझा करते हुए सैम ने कैप्शन भी दिया है, उन्होने लिखा है, आखिरकार हमने ये कर लिया।
तेजी से वायरल
सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, इन दोनों के कई फैंस उनकी तस्वीर को पसंद कर रहे हैं, साथ ही कमेंट के जरिये उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं, आपको बता दें कि पूनम पांडे अकसर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती है, जिसकी वजह से कई बार विवादों में भी आ चुकी हैं।
नंगा डांस करने का ऐलान
आपको बता दें कि पूनम पांडे साल 2011 में पहली बार तब सुर्खियों में आई थी, जब उन्होने ऐलान किया था कि अगर टीम इंडिया विश्वकप जीतेगी, तो वो बिना कपड़ों के डांस करेगी, हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी, टीम इंडिया ने 2011 में धोनी की अगुवाई में विश्वकप जीता था, लेकिन इस एक बयान ने पूनम को रातों-रात सोशल मीडिया क्वीन बना दिया, उन्होने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म नशा से की थी।
कार में पकड़ी गई थी
हाल ही में खबर आई थी कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने पूनम और उनके प्रेमी सैम को गिरफ्तार किया था, दरअसल मनाही होने के बावजूद दोनों सड़क पर कार में घूमने निकले थे, हालांकि पूनम ने अगले ही दिन ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया था और इसे सिरे से खारिज किया था।













