UP में बेकाबू हुआ अपराध : गाजियाबाद में 8 महीने के बच्चे को गन पॉइंट पर रख नकाबपोशों ने घर में की जमकर लूट

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के चिरंजीव विहार में सोमवार को असलहाधारी बदमाशों ने एक किसान परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। आरोप है कि, बदमाशों ने परिवार के एक बच्चे को गन पॉइंट पर ले लिया था। इसके बाद करीब साढ़े तीन घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। परिवार की महिलाओं से अभद्रता की गई। करीब साढ़े तीन घंटे उत्पात मचाने के बाद बदमाश 8 लाख के जेवरात और एक लाख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रसोई की खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए थे बदमाश

कविनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 चिरंजीव विहार में किसान भोपाल शर्मा (70) का परिवार रहता है। देर रात करीब डेढ़ बजे घर में हथियार लेकर सात बदमाश रसोई की खिड़की तोड़ कर दाखिल हुए। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद आठ माह के बच्चे को गन पॉइंट पर लेकर भोपाल शर्मा के परिवार की तीन महिलाओं, दो पुरुषों और चार बच्चियों के हाथ बांधकर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद बाथरूम में बंद करके घर में लूटपाट की। लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए। किसी तरह मुक्त होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

केदारनाथ आपदा पीड़ित है परिवार

किसान भोपाल शर्मा केदारनाथ आपदा पीड़ित हैं। साल 2014 में केदारनाथ घूमने गए भोपाल शर्मा के बेटे, पुत्रवधू और पोते समेत छह लोगों की आपदा में मौत हो गई थी।

परिवार ने दूर के रिश्तेदार पर शक जाहिर किया

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि, आस-पास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि, 5-6 हथियारबंद बदमाश थे। परिवार के लोगों ने दूर के रिश्तेदार पर संदेह जताया है। पड़ताल चल रही है।

बच्चे के सिर पर रखा तमंचा
गोपाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि तड़के लगभग चार बजे 4 से 5 असलहाधारी उनके घर में घुसे। उस समय उनके घर पर वह, उनकी बेटियां और हापुड़ से आए उनके दामाद थे। उनका एक 8 महीने का नाती भी घर पर मौजूद था। बदमाशों ने बच्चे को टांग लिया और उसके सिर पर तमंचा रखकर घरवालों को डराया।

महिलाओं से की अभद्रता

बदमाशों ने बच्चे के सिर पर तंमचा रखने के बाद घर की महिलाओं को साड़ियों से पलंग पर बांध दिया। घर के अन्य सदस्यों को भी इसी तरह बांधा और फिर जमकर लूटपाट की। इस दौरान एक बदमाश उनके सामने बच्चे के सिर पर बंदूक लगाकर उन्हें डराता रहा। आरोप है कि बदमाशों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की।

सीसीटीवी थे बंद
पुलिस ने बताया कि गोपाल शर्मा के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन वह बंद पड़े थे। आसपास इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घरवालों ने जिस रिश्तेदार पर शक जाहिर किया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...