
कानपुर। नेचर क्लब आई लव एनवायरनमेंट पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत आज सावन के पवित्र सोमवार को वृक्षों का रोपण किया गया और उन्हें बचाने का संकल्प लिया गया वृक्ष नहीं लगाओगे बच्चों के लिए ऑक्सीजन कहां से लाओगे नारे के साथ कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि वृक्ष ही हमारे जीवन का भविष्य यदि बच्चों का भविष्य चाहते हो तो वृक्षों को बचाना होगा सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ प्रीति मजूमदार ने बताया कि व्यक्ति के ग्रह नक्षत्रों को ठीक करने का काम भी वृक्ष करते हैं पीपल बरगद नीम तुलसी बेल शमी अशोक जैसे वृक्षों से व्यक्ति के ग्रह शांत होते हैं हर मनुष्य को पीपल लगाना चाहिए। और उसे पाल पोस कर बड़ा करना चाहिए सभी देवी देवताओं का वास होता है। कवि रोली शुक्ला मिश्रा ने कविता के रूप में वृक्षों की महिमा का वर्णन किया। प्रमुख रुप से राम प्रताप सिंह, सौम्या चौहान, बनवारीलाल तिवारी, सुरेश बाजपेयी, कपिल गुप्ता, राजीव विश्वकर्मा, आशीष पांडे, सरोज सिंह, बीना गुप्ता, कुसुमलता, शीला सुधा, रजनी, उषा दुबे कार्यक्रम के अंत में प्रदेश के संयोजक अनस साजिद उस्मानी ने सभी को वृक्षों को बचाने का संकल्प कराया।








