मेरठ में कातिल कोरोना, जिले में 2000 के पार हुआ पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड केस

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोनावायरस का असर अभी कम होता नहीं दिख रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2000 को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 36 नए केस मिले जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई। नए मरीजों में मेडिकल अस्पताल के दो जूनियर डॉक्टर भी हैं।

नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जूनियर डॉक्टर के अलावा सरकारी शिक्षक, निजी अस्पताल का कर्मचारी और हस्तिनापुर थाने का दरोगा भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में गृहिणी, किसान, छात्र, व्यापारी भी संक्रमित पाए गए। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है।

संपर्क में आने वाले लोगों की चेन तैयार कर सैंपल लिए जाएंगे। फिलहाल संपर्क में आए लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। पिछले 24 घंटे में 49 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ​अस्पताल से छुटटी दे दी गई। जिले में इस समय 257 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं।

जिले में अब तक कोरोना से 88 लोगों की मौत हुई

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 1825 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली, इसमें 36 नए मरीज मिले। मेरठ जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2006 हो गई है। नए केस जहां स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं वहीं रिकवरी रेट में सुधार होने से थोड़ी राहत महसूस की जा रही है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के मुताबिक रविवार को मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक 80 साल की कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। यह मरीज पल्लवपुरम कालोनी का रहने वाला था। इस बुजुर्ग की मौत के बाद जिले में कोरोना संक्रमण से 88 मरीजों की जान जा चुकी है।

खबरें और भी हैं...