बैंकर्स अपने यहां अकारण पत्रावलियों को लंबित न रखें- मुख्य विकास अधिकारी..

मैनपुरी – मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने उद्योग बन्धु की बैठक की समीक्षा के दौरान बैंकर्स से कहा कि शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं में प्राथमिकता पर ऋण वितरण किया जाये, बैंकों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की बड़ी संख्या में पत्रावलियां ऋण वितरण हेतु बैंकों में लंबित हैं, जिस कारण पात्र लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, बैंकर्स अपने यहां अकारण पत्रावलियों को लंबित न रखें, पत्रावली स्वीकृत के उपरांत तत्काल ऋण वितरण किया जाये। उन्होने महाप्रबंधक उद्योग से कहा कि बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर लंबित पत्रावलियों पर ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें,  किसी भी उद्यमी को उद्योगों के संचालन में असुविधा न हो, उद्यमियों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निदान हो।
         मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद में प्रशिक्षण के बाद भी समय से ऋण वितरण नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 57 के सापेक्ष 73 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए, जिसमे से बैंकों द्वारा 16 पत्रावलियां स्वीकृत कर 07 पर ऋण वितरण किया गया, अभी विभिन्न बैंकों में 66 पत्रावलियां ऋण वितरण हेतु लंबित हैं, इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 56 के सापेक्ष 178 पत्रावलियां विभिन्न बैंकों को प्रेषित की गयी, जिसमें से मात्र 19 पत्रावलियां स्वीकृत कर 06 पर ही ऋण वितरण किया गया, सबसे अधिक 49 पत्रावलियां बैंक आॅफ इण्डिया, 34 पत्रावलियां  भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में लंबित हैं, कमोवेश यही स्थिति ओडीओपी योजना की है, एक जनपद-एक उत्पाद के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य 40 के सापेक्ष 54 पत्रावलियां बैंकों को प्रेषित की गई जिसमें से बैंको द्वारा 11 पत्रावलियां स्वीकृत कर 04 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण किया गया है। उन्होने एकल में व्यवस्था की समीक्षा में पाया की अब तक ऑनलाइन 366 शिकायतें प्राप्त हुयीं, जिसमें शत-प्रतिशत का निराकरण किया जा चुका है। सुरक्षा संबंधी, व्यापार बंधु संबंधी कोई प्रकरण बैठक में नहीं आया। उद्यमी द्वारा अवगत कराया गया कि भांवत चैराहे से पावर हाउस रोड पर सायं के समय लोग बड़ी संख्या में बिना मास्क के घूमते रहते हैं, जिससे संक्रमण  का खतरा बना हुआ है, उद्यमी ने बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्यवाही की मांग की।
         बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर उत्तम तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहित उद्यमी जुगल किशोर तापड़िया, अजय दुबे, अनिल अग्रवाल, सर्वेश कुमार, आशुतोष वर्मा, विनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महाप्रबंधक उद्योग मो.सऊद ने किया।

खबरें और भी हैं...