सुशांत सुसाइड केस में सुब्रमण्यम स्वामी की एंट्री, कहा-CBI जांच ही विकल्प

सुशांत केस में बड़ा डेवलपमेंट हो गया है, दरअसल मंगलवार शाम को पटना के राजीवनगर थाने में सुशांत के पिता ने उनकी कथित प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, बीजेपी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है, एफआईआर में सुशांत के पिता ने रिया पर प्यार में फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया है, ये मुकदमा संख्या 241/20 में दर्ज है।

चिराग ने भी उठाई आवाज
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने भी उद्धव ठाकरे से मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है, सोमवार देर रात चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के सीएम से फोन पर बात की, उन्होने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच के लिये सीबीआई जांच की जरुरत है। जिस पर उद्धव ठाकरे ने चिराग को भरोसा दिलाया कि मुंबई पुलिस इस दिशा में ठीक काम कर रही है, किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरती नहीं जाएगी, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही उन्होने ये भी भरोसा दिलाया कि अगर जरुरत पड़ी, तो सीबीआई जांच से भी पीछे नहीं हटेंगे।


सोशल मीडिया पर चल रहा अभियान
आपको बता दें कि सुशांत केस में न्याय दिलाने के लिये लोग सीबीआई जांच की मांग के लिये सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं, शेखर सुमन से लेकर रुपा गांगुली तक खुलकर इस मामले में बोल रहे हैं, सबसे पहले पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मामले में जांच की मांग की थी, उन्होने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था।