बाढ़ प्रभावित क्षेत्र टिकुरी का नोडल अधिकारी ने किया दौरा

बहराइच। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव पंचायती राज राकेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी नान कोविड अस्पताल में कोविड से संबंधित उपचार, जांच तथा कोविड से जुड़ी हुई अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में साफ-सफाई सैनिटाइजेशन, कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था संतोषजनक पाई गयी। 


नोडल अधिकारी श्री कुमार ने तहसील महसी के बाढ़ व कटान प्रभावित इसके अतिरिक्त ग्राम टिकुरी का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी एस.एन. त्रिपाठी से बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उपजिलाधिकारी श्री त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि बाढ़ क्षेत्रों में तहसील के अधिकारी कर्मचारी नियमित भ्रमण शील रहकर बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे है और प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरण के साथ-साथ कटान प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य गृह अनुदान उपलब्ध करा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी के लाइजन ऑफिसर डीपीसी पंकज शर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...