वाहन चालकों को राहत, ड्राइविंग लाइसेंस, RC समेत इन दस्तावेजों की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने वाहन चालकों को राहत दी है। बता दें कि अब आप अपने वाहन का रिन्यूवल 31 दिसंबर 2020 तक करा सकते है। सरकार ने वाहन रिन्यूवल ( vehicle renewal) की समय सीमा को बढ़ा दिया है। रिन्यूवल की समय सीमा बढ़ने से उन लोगों को फायदा होगा जिनके दस्तावेज 1 फरवरी 2020 या लॉकडाउन के अवधि में समाप्त हो गया थे।

बता दें कि अब सरकार ने इनकी वैधता 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी है। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस परमिट, पंजीयन प्रमाण पत्र सहित अन्य वाहनों के दस्तावेज शामिल हैं। इस बारे में परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने आदेश जारी किए हैं। अब दिसंबर महीने तक वे लोग चालान से बच सकेंगे जिनके दस्तावेज रिन्यूवल नहीं हो पाए हैं। हालांकि 31 दिसंबर तक हर हाल में ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस परमिट, पंजीयन प्रमाण पत्र बनवाना होगा।

वहीं गुना के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जल्द ही इंदौर की तर्ज पर ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर बनेगा। इसके बाद लाइसेंस बनवाने वाले व्यक्ति को इसी आधुनिक ट्रेक पर ही वाहन चलाना होगा। यदि वाहन जरा भी ट्रेक को छुआ या बाहर आया, तो अकुशल मानकर लाइसेंस प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाए।

खबरें और भी हैं...