एक्ट्रेस तृप्ति ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो शेयर कर कहा-पापा मुझे जान से मारना चाहते हैं

लखनऊ. टीवी सीरीयल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तृप्ति शंखधर (Tripti Shankhdhar) ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तृप्ति ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पिता पर उन्हें जान से मारने, पैसे मांगने व जबरन शादी करवाने जैसे आरोप लगा रही हैं। वीडियो में तृप्ति के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सीएम योगी को टैग किया है व पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

https://www.instagram.com/p/CEUVRm6HBGS/?utm_source=ig_embed

टॉर्चर करते हुए मुझे-
तृप्ति शंखधर वीडियो में बता रही हैं कि मेरे पिता मुझे मारते हैं। बाल पकड़ कर मुझे घसीटते हैं, मारते हैं व मेरे हाथों को काटने की भी कोशिश कर चुके हैं। वह मुझे मेरी मर्जी से कुछ नहीं करने दे रहे। तृप्ति ने कहा कि उनके पिता राम रतन शंखधर कह रहे हैं कि मुंबई भेजने में जो पैसा खर्च किए है उसे लौटाओ वरना मेरी मर्जी से शादी करो। तृप्ति कह रही हैं कि वह महज 19 साल की हैं और उनके पिता उनकी शादी किसी 28 साल के लड़के से करवाना चाहते हैं। पिता ने तृप्ति को जान से मारने की कोशिश भी की है। तृप्ति का कहना है कि पिता उनकी मां से भी लगातार मारपीट कर रहे हैं। तृप्ति शंखधर का आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस से भी मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन मदद नहीं मिली। वीडियो वायरल होने के बाद बरादारी पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

तृप्ति ने कहा, “मेरे पिता किसी भी हद तक जा सकते हैं। वो पुलिस को हमारे लापता होने की झूठी रिपोर्ट करेंगे, ताकि हमें ढूंढकर मार सके। वो बहुत चालाक हैं और कुछ भी कर सकते हैं। प्लीज उनकी बात का यकीन ना करें, हमारी मदद करें।”

मां की भी करते हैं पिटाई

तृप्ति ने यह भी बताया है कि उनके पिता उनकी मां, बहनों और भाइयों के साथ भी मारपीट करते हैं। वीडियो में उनकी मां भी पति द्वारा मारपीट किए जाने से परेशान नजर आती हैं। वो कहती हैं, ‘जब से शादी करके लाए हैं, एक दिन चैन से नहीं रह पाई। वो मेरे साथ रोज मारपीट करते हैं।’ तृप्ति के पिता का बरेली में रियल स्टेट का बिजनेस है।

इन टीवी सीरियल में कर चुकी हैं काम-

तृप्ति बरेली के कुसुम नगर कॉलोनी में रहती हैं। टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के अतिरिक्त वह देव-2, परमावतार श्री कृष्ण, जिंदगी यू टर्न, कसौटी जिंदगी की जैसे धारावाहिक में भी काम कर चुकी है। साउथ इंडियन फिल्मों में भी वह काम कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...