
अक्सर हम कुछ ऐसी चीजे करते है जिसका प्रभाव हमारी निजी जिन्दगी में पड़ता है. भले ही हम जाने अनजाने में करते है लेकिन इसका परिणाम हमे एक न एक दिन भुगतना ही पड़ता है. अब ऐसे ही जब हम बाज़ार से कुछ सामान खरीदते है तो कभी कभार हमे खुले पैसे सिक्के मिल ही जाते है.
इन सिक्को को संभलाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि ये कब कहाँ गिर जाए कुछ पता नही होता है. कई बार जब हम कपड़े बदलते है तो ये हमारी जेब से गिर जाते है लेकिन क्या आप जानते है कि जेब से सिक्को का गिरना किस बात की तरफ ईशारा करता है. सबसे पहले तो आप ये जान लें कि हमारे साथ जो भी अच्छा या बुरा होता है उसके संकेत हमे पहले से ही मिल जाते है. ये और बात है कि हम उन संकेतो को समझ नही पाते है.
जेब से गिरते सिक्के क्या कहते है ?
आप की जानकारी के लिए बता दे की, हमारे जीवन में अच्छा होने वाला है तो उसके संकेत भी पहले से मिल जाते है और अगर कुछ बुरा होने वाला है तो उसके संकेत भी हमे पहले से मिल जाते है. ये बात हमारे शास्त्रों में भी कही गयी है कि हर व्यक्ति को उसके अच्छे और बुरे समय के आने से पहले कुछ संकेत जरुर मिल जाते है लेकिन शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इन संकेतो को समझ पाता होगा. जेब से सिक्को का गिरना भी कोई संकेत दे सकता है ये सब हमारे लिए मजाक ही लगेगा.
क्योंकि सभी जानते ही है कि सिक्के अगर हम कहीं भी रखते है तो वे गिरते ही है. परन्तु ये भी आपको कुछ संकेत देते है. इसलिए जब भी आप कपड़े बदलते है तो आपकी जेब से अगर सिक्के गिरते है तो ये आपके लिए काफी शुभ होता है. जेब से सिक्को का गिरना शुभ संकेत देते है. तो अगर अब से आपकी जेब से भी सिक्के गिरते है तो समझ जाए आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है. हम लोग इन छोटी मोटी बातो पर ज्यादा ध्यान नही देते है और इन्हें अनदेखा कर देते है जबकि ये हमारे जीवन के सबसे बड़े बदलाव को दर्शाते है.
कपड़े बदलते समय या फिर कपड़े पहनते समय आपकी जेब से अगर सिक्का गिरता है तो आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है .आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है या फिर आपको धन लाभ भी हो सकता है.या फिर आपका प्रोमोशन हो सकता है आपको जॉब लग सकती है आपका रुका हुआ पैसा अचानक से आपको मिल सकता है इस तरह की कोई भी अच्छी खबर आपको सुनने को मिल सकती है.
कुछ पैसे भूल जाते है या फिर हमे ज्यादा पैसे आ जाते है –
आप की जानकारी के लिए बता दे की, इसके अलावा अगर आप किसी के साथ लेनदेन करते है और उसके पास आपका पैसा छुट जाए तो ये भी आपके लिए शुभ होता है. ज्यादातर दूकान पर जब हम कुछ खरीददारी करते है और जल्दबाजी में हम उसके पास कुछ पैसे भूल जाते है या फिर हमे ज्यादा पैसे आ जाते है तो ये भी हमारे लिए कुछ अच्छा होने के ही संकेत है.















