बाँदा में अब साइबर क्रिमिनलों की अब नही खैर

साइबर थाने का हुआ शुभारंभ

बाँदा जनपद में बढ़ रहे मोबाईल नेटवर्किंग व फेक फोन कॉल के जरिये साइबर क्राइम को नियंत्रण करने के लिए जनपद में साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है इस थाने के माध्यम से जनपद में हो रही साइबर क्राइम से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और साथ ही साइबर क्राइम का शिकार होने वाले पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी साइबर थाने में एक लाख से ऊपर के पीड़ितों की मदद की जाएगी वह मुकदमा लिखा जाएगा साइबर क्राइम से संबंधित निस्तारण के लिए एक न्यायालय भी चिन्हित किया गया है उच्च न्यायालय के माध्यम से इन मुकदमों में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बीओ-आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद का है जहां पर आज चित्रकूट धाम मंडल परिक्षेत्र बाँदा के पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण के द्वारा जनपद के पुलिस लाइन परिसर के अंदर साइबर थाना का उद्घाटन किया गया है साइबर थाना बनाने का मुख्य उद्देश यह है कि जिस तरह से जनपद में मोबाइल नेटवर्किंग व फेक कॉल के जरिए लोगों को बरगला कर उनके अकाउंट से मोटी धनराशि निकालने का काम किया जाता है इसी तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए इस साइबर थाने का निर्माण किया गया है वही पूरी जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने बताया है कि आज पुलिस लाइन में चाय व थाने का उद्घाटन किया गया है इस थाने में अन्यथा ने किया तरह दो कंप्यूटर प्रिंटर और कर्मचारी तैनात किए गए हैं इस थाने में मोबाइल नेटवर्किंग वह एक कॉल से संबंधित जो भी मामले आएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन सबसे पहले साइबर क्राइम के जरिए एक लाख से ऊपर की ठगी के मामलों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और साथ ही उन पर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी इन मामलों के निस्तारण के लिए एक न्यायालय भी चिन्हित किया गया है

जिसमें हमारे कर्मचारियों के द्वारा समय-समय पर दस्तावेज भेज कर उचित कार्यवाही करने का प्रावधान किया गया है फ़िलहाल आज जैसे ही साइबर थाने का उद्घाटन किया गया तत्काल प्रभाव से पहला मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें साइबर क्राइम के तहत 1 लाख 35000 की साइबर की ठगी का मामला सामने आया है।

खबरें और भी हैं...