
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी सरकार के मंत्री भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। अब तक दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है। आज यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुद ही टि्वट कर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले बुधवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुद ही टि्वट कर इसकी जानकारी दी है। खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग वस्त्र उद्योग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निर्यात प्रोत्साहन मंत्री ने सिद्धार्थनाथ ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में सम्पर्क में आने वाले लोग अपनी जांच करा लें।
कोरोना से दो मंत्रियों की मौत हो चुकी
इससे पहले योगी सरकार के 10 मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। बीते दिनों उदयभान सिंह, अतुल गर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। कोरोना के कारण दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो चुका है।
यूपी में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 5898 केस बढ़े। इसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,04,672 पहुंच गया है। हालांकि इनमें से 72.5 फीसदी मरीज यानी 1,48,562 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे में 82 लोगों की मौत हुई है। अब तक 3,141 लोग इस महामारी से मर चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 51,325 एक्टिव केस हैं। इनका इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 49.38 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।








