बचपन में ऐसे दिखते थे बॉलीवुड के ये 5 स्टार किड्स, सारा अली तो सबसे क्यूट

बॉलीवुड के कई स्टार किड्स (Starkids) है जो वर्तमान में मशहूर हो गए है। पुराने फिल्मों की मशहूर अभिनेताओं से लेकर अभिनेत्रियों की बच्चे वर्तमान में बॉलीवुड में तहलका मचा रहे हैं। बता दें कि एक के बाद एक यह स्टार किड्स ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर रहे हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड की उन 5 स्टार किड्स (Star kids) के बचपन की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

1.सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू की थी। इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करती गई। बता दें कि सोनम कपूर बचपन में बेहद क्यूट दिखती थी। फिलहाल सोनम कपूर की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ (The Zoya Factor) 20 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

2.आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है। बता दें कि इन्होंने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दी थी। इन्होंने साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘संघर्ष’ में चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में काम की थी। आलिया भट्ट अभिनेत्री के तौर पर साल 2012 में रिलीज हुई ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में काम की थी।

3.जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor)

स्वर्गवासी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क'(Dhadak) से बॉलीवुड में कदम रखी थी। बता दें कि इन्होंने इस फिल्म में इशान खट्टर के साथ काम की थी। बचपन में जाह्नवी कपूर बेहद क्यूट और स्मार्ट दिखती थी।

4.सारा अली खान (Sara Ali Khan)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) से बॉलीवुड में कदम रखी है। इसके बाद इन्होंने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिंबा’ (Simmba) में काम कर चुकी है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान बचपन में कितनी क्यूट दिखती थी।

5.श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और विलेन रह चुके शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘तीन पत्ती’ से अपना फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि बचपन में श्रद्धा कपूर बेहद क्यूट और स्मार्ट दिखती थी। फिलहाल श्रद्धा कपूर बॉलीवुड में काफी मशहूर हो गई है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘साहो’ (Saaho)में इन्होंने प्रभास (Prabhas) के साथ काम की है।

खबरें और भी हैं...