
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा का रिश्ता तो अब जगजाहिर हो चुका है. दोनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. ये भी बोला जाता है कि मलाइका ने अरबाज़ खान से तलाक अर्जुन कपूर की ही वजह से ली थी. आपको ये भी बताते चलें मलाइका से पहले अर्जुन कपूर बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं.
अर्पिता खान (Arpita Khan)
जी हाँ फिल्मी दुनिया में आने से पहले अर्जुन बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की बहन अर्पिता के साथ रिश्ते में थे. पर बाद में उन्होंने अर्पिता से ब्रेकअप कर लिया. ऐसा सुनने में आता है इसी वजह से अर्जुन से सलमान खान काफी नाराज़ भी रहते हैं.
परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra)
फिल्म इशक्जादे से डेब्यू करने वाले अर्जुन कपूर फिल्म के दौरान ही अपनी अभिनेत्री परिणीती के साथ नजदीकियां बढाने लगे थे. उस वक्त दोनों बॉलीवुड के चर्चित कपल बन गए थे. पर जैसे-जैसे इनकी फिल्मी दुनियां में सफलता मिलती गयी वैसे-वैसे दोनों में दूरियां भी बढती गयीं.
अलिया भट्ट (Alia Bhatt)
फिल्म 2 स्टेट्स तो ज्यादा परदे पर कमाल नहीं दिखा पायी, पर फिल्म के लीड रोल्स अर्जुन और अलिया दोनों ने अपने–अपने दिलों में एक दुसरे के लिए जगह बना ली. पर अफ़सोस यह रिश्ता कुछ ही समय तक चला.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)
फिल्म में तो अर्जुन श्रध्दा के दिल में अपनी जगह अंत तक ढूंढते ही रहते हैं, पर असल ज़िन्दगी में अर्जुन ने श्रध्दा का दिल चुरा लिया था. पर समय के चलते ये कपल ज्यादा दिन तक रिलेशन में नहीं रह सका.
मलाइका अरोरा (Malaika Arora)
मलाइका और अर्जुन के रिश्ते के बारे में तो अब पुरी दुनिया जान चुकी है, दोनों की एक साथ की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अरबाज़ से तलाक के बाद मलाइका ने तो अब अपना सरनेम ‘खान’ भी हटा लिया है.














